ताजा खबरसीकर

कलश यात्रा निकालकर की मूर्ति स्थापना

विद्यालय में भामाशाह ने बनवाया सरस्वती मंदिर

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनिया का बास में कलश यात्रा निकालकर सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना की गई। महेश सिहोटा ने बताया कि भामाशाह मांगीलाल सिहोटा,मोहनलाल सिहोटा, लालचंद सिहोटा ने अपनी माताजी स्वर्गीय फूली देवी की स्मृति में विद्यालय में सरस्वती माता का मंदिर व पानी की टंकी का निर्माण करवाया हैं। विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 151 कलश थे। ठाकुरजी के मंदिर से पूजा अर्चना करके गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा रवाना हुई जो गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई विद्यालय परिसर पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना की गई। सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक उपेंद्र ,कुंदन मल कुमावत, प्रहलाद, महेश कुमार सिहोटा, मोतीराम, कैलाश, प्रद्युम्न, जितेन्द्र सिंह मण्ढ़ा, श्रवण देवन्दा, ताराचंद बागड़ी, सुमेरसिंह शेखावत, पुसाराम कुमावत सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button