Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – 5 घंटे से चल रहा धरना… SP मृदुल कच्छावा के आश्वासन के बाद समाप्त

पुलिस थाने के सामने 5 घंटे से चल रहा धरना एसपी के आश्वासन के बाद समाप्त

पांच मांगों पर सहमति बनने के बाद किया धरना समाप्त

टोंक छीलरी निवासी बोदुराम सैनी उम्र 65 वर्ष जो कि पिछले 9 दिन से लापता चल रहे है

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत टोंक छीलरी निवासी बोदुराम सैनी उम्र 65 वर्ष जो कि पिछले 9 दिन से लापता चल रहा था। जिसका आज तक कहीं भी अता पता व सुराग नहीं लगा है। इसको लेकर उदयपुरवाटी व नवलगढ़ क्षेत्र के हजारों लोग नांगल टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर रैली के रूप में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, बोदुराम सैनी को न्याय दें के नारे लगाते हुए 2 किलोमीटर पैदल चलकर उदयपुरवाटी पुलिस थाने का घेराव किया। 5 घंटे तक पुलिस थाने के सामने टिकट दिल्ली स्टेट हाईवे कुछ जाम कर चले विरोध प्रदर्शन के बाद झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से संघर्ष समिति के लगभग 20 सदस्यों के साथ वार्ता के बाद सहमति बनी। सहमति पश्चात धरना समाप्त कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि सभी मांगों पर सहमति के साथ कार्य करते हुए, पुलिस की 5 टीम गठित कर गुमशुदा बोदूराम को हर हाल में परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिस पर पुलिस की मॉनिटरिंग के लिए परिजनों में से पांच व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। जब कमेटी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से निश्चित समय मांगा तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि पुलिस पर हमारा पूरा भरोसा है, यदि फिर भी बोदूराम सैनी को पुलिस न्याय नहीं देती है तो फिर से जनता सड़कों पर उतरेगी। जिसकी अनहोनी की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पौंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सांखला, चिराना पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, पार्षद अजय तसीड़, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, ढ़ेवा की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कुमार सैनी, छीलरी सरपंच पूर्ण सिंह, माली आरक्षण संघर्ष समिति के किशोर कुमार सैनी, गौरी शंकर सैनी एवं नवलगढ़ व उदयपुरवाटी के वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधि सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button