Breaking Liveताजा खबरविशेषवीडियोसीकरहादसा

Video News – सरपंच पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, ट्रक और बोलेरो में हुई टक्कर

Avertisement

घर के पास ही करीब 1 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

सांवरमल यादव की मौके पर ही मौत

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच प्रभाती देवी यादव के पुत्र सांवरमल यादव की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई सांवरमल यादव अहीर का बास के निवासी हैं एवं शिलांग में व्यापार करते हैं वह गुरुवार की रात ही अपने घर आए थे और शुक्रवार को दोपहर बाद किसी काम से जा रहे थे कि घर के पास ही करीब 1 किलोमीटर दूर अहीरकाबास व बड़ागांव के बीच उनकी बोलेरो बोलेरो व सामने से आ रहे ट्रक के बीच भिड़ंत तो गई परिणाम स्वरुप सांवरमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस में 108 एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई लेकिन उनका शव गाड़ी में बुरी तरह से फस गया था जिसको क्रेन बुलवाकर बड़ी मशक्कत से निकाला गया। इसके बाद सब को दाता अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनके गांव में दातारामगढ़ से आसपास के लोग बड़ी संख्या में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। वही जानकारी के अनुसार दांतारामगढ़ मृतक सांवरमल यादव शीलॉन्ग में बाहर रहते है उनकी पत्नी बीमार है उनके पैर में तकलीफ है जिसका इलाज करवाने के लिए भी गुरुवार की रात्रि शिलांग से अपने गांव आए थे शनिवार को पत्नी को जयपुर ले जाने का कार्यक्रम था बताया जा रहा है कि राजलिया निवासी उनके मित्र के पास उनकी स्वयं की गाड़ी थी जिसे लेने व उनकी गाड़ी देने व शुक्रवार को दोपहर बाद राजू लिया जा रहे थे घर के पास ही सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर में उनकी मौत हो गई। संयोग की बात यह भी रही कि जिस ट्रक से उनकी बोलेरो की टक्कर हुई वह ट्रक भी उन्हीं के गांव का है।

Related Articles

Back to top button