राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न, समापन समारोह में विजेता, उप विजेताओं को बांटे इनाम
चूरू, राजीव गांधी ओलंपिक खेल अंतर्गत तीन दिन से चल रहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शनिवार को संपन्न हुईं। चूरू के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित समापन समारोह में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं अन्य अतिथियों ने विजेता, उप विजेता टीमों को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि चूरू के खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में अपना नाम कमाया है और वर्तमान में भी खेलों के प्रति शानदार माहौल है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल भी इस दिशा में एक सकारात्मक पहल है और इससे ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति वातावरण अधिक बेहतर हुआ है। इस प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ी आने वाले दिनों में और ऊंचे स्तर पर खेलते व जीतते दिखाई देंगे। उन्होंने चूरू की खेल उपलब्धियों और खेलो इंडिया अवार्ड की चर्चा करते हुए कहा कि चूरू के खिलाड़ियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय स्तर पर भी यही चर्चा का विषय होता है कि राजस्थान की उपलब्धियों का एक बड़ा हिस्सा चूरू का रहता है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं के विकास की दिशा में बड़ा काम हो रहा है। जिला स्तर पर जिन पंचायतों की टीम विजेता हुई है, उन ग्राम पंचायतों में खेल सुविधाओं के विकास के लिए अतिरिक्त ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूरू मंे अपेक्षाकृत ढंग से दूसरे बड़े स्थानों की बजाय सुविधाओं का अभाव है, फिर भी यहां के खिलाड़ी बेहतर परफाॅर्म कर रहे हैं, यह उल्लेखनीय बात है।
एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि खेल हमारे समाज के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और ये व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक विकास करने के साथ-साथ समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव का निर्माण करते हैं। सीईओ हरिराम चौहान ने स्वागत भाषण दिया और आयोजकीय रूपरेखा की जानकारी दी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि नेमीचंद सैनी, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, पीआरओ कुमार अजय भी मंचस्थ थे। अतिथियों ने इस दौरान विभिन्न खेलों की विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राॅफी व प्रमाण पत्रा प्रदान किए। संचालन उम्मेद गोठवाल ने किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी प्रेमसिंह, विजय पाल धुंआ, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी, रामसिंह सिहाग, शिशपाल बुडानिया, मसदुल हक, श्रीनिवास धायल आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व एडीएम लोकेश गौतम ने टाॅस कर राजगढ़ व सरदारशहर के बीच हुए कबड्डी के पुरुष वर्ग के फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मैच में राजगढ़ की टीम विजेता रही। मैच में कबड्डी कोच सरस्वती मुंडे ने रैफरी की भूमिका निभाई, जबकि सोमदत्त शर्मा व राजेंद्र पूनिया स्कोरर रहे। मोतीराम सारण, शारदा बेनीवाल थर्ड एंपायर रहे। लालचंद सारण व सुरेंद्र पूनिया ने लाइनमैन की भूमिका निभाई।
खेल प्रभारी रामसिंह सिहाग ने बताया कि कबड्डी पुरुष वर्ग में राजगढ़ विजेता व सरदारशहर उप विजेता, शूटिंग वाॅलीबाॅल पुरुष वर्ग में सुजानगढ़ विजेता व सरदारशहर उप विजेता रही। इसी प्रकार वाॅलीबाॅल महिला वर्ग में तारानगर विजेता व राजगढ़ उप विजेता रही। वाॅलीबाॅल पुरुष वर्ग में राजगढ़ विजेता व तारानगर उप विजेता रही। हाॅकी पुरुषवर्ग में सुजानगढ़ विजेता व रतनगढ़ उप विजेता रही। हाॅकी महिला वर्ग में सुजानगढ़ विजेता व राजगढ़ उप विजेता रही। टेनिस बाॅल क्रिकेट पुरुष में चूरू विजेता व सरदारशहर उप विजेता रही। खो-खो (महिला) में रतनगढ़ विजेता व राजगढ़ उप विजेता रही। कबड्डी महिला वर्ग में सरदारशहर विजेता व चूरू उप विजेता रही।