अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शनिवार को शतायु (100 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के) मतदाताओं का सम्मान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सभी उपखंडों में तथा बीएलओ स्तर पर आयोजन कर शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसी सिलसिले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान ने जिला मुख्यालय पर वार्ड 42 की मतदाता अनी बानो पत्नी हाकम अली खान का सम्मान किया। इसी तरह चलकोई बणीरोतान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह में एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने शतायु मतदाता उच्छव कंवर, लिछमा और बोगीदेवी का सम्मान किया। सुथार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रा है। हमें इसकी मजबूती के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए और अपने इस अधिकारी के प्रति जागरुक रहना चाहिए। सरपंच मायादेवी ने आयोग की इस पहल की सराहना की। प्रधानाचार्य बजरंगलाल छिंपी ने एसडीएम, सरपंच व अतिथियों का स्वागत किया। बालिकाओं की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान गांव के महिला-पुरुष मतदाता मौजूद रहे। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने अनुभव साझा किए।