ताजा खबरसीकर

राजस्थान का प्रसिद्ध दशहरा मेला आयोजित होगा 5 अक्टूबर को

बाय के आराध्य लक्ष्मीनाथ भगवान की महाआरती के साथ प्रारंभ होता है विजयादशमी महोत्सव

बाय गांव की दशहरे की तैयारियां जोर शोर पर

रावण व राम की सेना के पात्र के चेहरे, साज सज्जा का सामान का चल रहा है तैयार करने का कार्य

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजस्थान का दूसरे नंबर का प्रसिद्ध दशहरा मेला सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत बाय में 5 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसको लेकर दशहरा मेला समिति बाय की तैयारियां जोरों पर हैं। बाय के दशहरे मेले में रामदल और रावण दल के अभिनय करने वाले पात्रों की चेहरे, उपकरण साज सज्जा का सामान ,रात्रि कालीन मनोहर झांकियों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर हैं।प्रसिद्ध विजयादशमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर गांव के बाय के बड़े बुजुर्ग छिगन कुमावत, मोहनलाल जांगिड़, मालाराम कीर, नवरत्न दाधीच, गिरीश दाधीच, बाबूलाल सेन इत्यादि झांकियों का साज सज्जा व मरम्मत का कार्य कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं। कुलदीप शर्मा ने बताया कि गांव के कई युवा मरम्मत कार्य का अनुभव को सीख रहे हैं। गिरीश दाधीच ने बताया कि बाय के जानकीनाथ मंदिर में समिति द्वारा साज सज्जा का सामान उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें सभी कलाकार वहां पर उपस्थित होकर अपने चेहरे को सजाते हैं।

Related Articles

Back to top button