श्रीकृष्ण गौशाला में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे गौशाला के खेत से चारा लेकर गौशाला परिसर पहुंचे चारा मशीन के कर्मचारी 50 वर्षीय प्रकाश गोणठाकुर मशीन से चारा काट रहे थे। इसी दौरान प्रकाश का एक हाथ मशीन में फंस गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मशीन बंद कर उसे बचाने की कौशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मजदूर प्रकाश गोणठाकुर का एक हाथ पूरा कट चुका था और दूसरा हाथ जख्मी था। ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद प्रकाश को मशीन से बाहर निकाला गया, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर जिले के बरकोटी गांव के मृतक प्रकाश के शव को चिड़ावा अस्पताल पहुंचाया। इस सम्बन्ध में पुलिस में मृतक के परिजनो के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। गौ-रक्षक दल के सदस्यों के आह्वान पर श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी की ओर से मृतक के बेटों को मौके पर ही एक लाख की आर्थिक सहायता दी गई। वहीं मृतक के शव और परिजनों को गांव भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था गौशाला की ओर की गई।