चुरूताजा खबरशिक्षा

कक्षा 8 एवं 5 की परीक्षा संचालन समिति की बैठक हुई आयोजित

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि की अध्यक्षता में

चूरू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) चूरू में शुक्रवार को कक्षा 8 एवं 5 की परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि समस्त सीबीईओ कक्षा 8 एवं 5 की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर मैपिंग करेंगे तथा परीक्षा आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16 जनवरी से पहले सभी विद्यार्थियों के आवेदन पत्र भरवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा 2023 में आवेदन हेतु निजी विद्यालयों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 8 एवं 5 की पिछले सत्र की अंकतालिकाएं ब्लॉकवार भिजवाई जा चुकी हैं, जिन्हें 26 जनवरी को छात्रों को वितरित किया जाएगा। समस्त विद्यालय सीबीईओ कार्यालय से अंकतालिकाएं प्राप्त करेंगे। निजी विद्यालय जिन्होंने फीस नहीं दी है, वे डाइट के डीडीएमसी खाता , बीआरजीबी रीको शाखा चूरू के खाता संख्या 41110100012210 में निर्धारित फीस जमा करवाकर रसीद दिखाने पर डाइट से अंकतालिकाएं प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान कक्षा 8 परीक्षा प्रभारी सुमेर पुनियाँ, कक्षा 5 परीक्षा प्रभारी सत्यनारायण स्वामी एवं समस्त सीबीईओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button