झुंझुनूताजा खबर

गुहाला में मोक्षघाट द्वार के सामने चला स्वच्छता अभियान

स्थानीय जागरूक लोगों की साफ-सफाई

मंडावरा(झाबरमल शर्मा) निकटवर्ती शेखावाटी की प्रसिद्ध काटली नदी के किनारे एवं अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुहाला के 13 समाज मोक्षघाट के मुख्य द्वार के सामने स्थानीय मोक्षघाट सेवा समिति अध्यक्ष ठेकेदार चौथमल सैनी, उपाध्यक्ष व गौरक्षक रामकिशोर कुमावत एवं करणपुरा निवासी समाजसेवी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में “स्वच्छता है हमारा परिचय” नामक मुहिम के तहत साफ-सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। द्वार के सामने फैले हुए कूड़ा-करकट, घास-फूस, मिट्टी सहित अन्य प्रकार की गन्दगी को झाड़ू लगाकर, फावड़े एवं खुरपियों से साफ-सफाई कर परातियों व ड्रामों में डालकर दूर किसी गड्ढे में निस्तारण किया गया। स्वच्छता अभियान में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चेजारा, विकास चेजारा सहित अन्य युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए जीवन मे स्वच्छता अपनाने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर तेजपाल सैनी ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है। इससे अपने आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है। उन्होंने कहा कि यहां की मोक्षघाट सेवा समिति काफी सक्रिय रूप से कार्य करती है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। वहीं इस प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी निभाने पर काफी शिक्षा मिलती है। अतः स्वच्छता के प्रति आमजन को भी जागरूक करने की दरकार है।

Related Articles

Back to top button