चुरूताजा खबर

यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक

डीवाईएसपी व सीआई ने पुलिस चौकी में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीवाईएसपी व सीआई ने शहर पुलिस चौकी में व्यापार संघ एवं टैम्पो यूनियन के पदाधिकारी एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में स्टेशन सड़क मार्ग पर खड़े होने वाले वाहनों को पालिका द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर खड़ा करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। वहीं शहर की कानून व्यवस्था में आम जनता का सहयोग मिले, इसके लिए नवआगंतुक डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा व सीआई संजय पूनियां ने उपस्थित लोगों के विचार सुने। सर्दी के मौसम को देखते हुए बाजारों में रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए व्यापार संघ का सहयोग मांगा। बैठक में व्यापार संघ के रामावतार बूबना, निरंजन ताम्रायत, दारासिंह, जयकुमार शर्मा, कालूराम धर्ड़, गौतम महर्षि, महेंद्र इंदौरिया, शहर काजी ईस्मायल, फकीरचंद दानोदिया, अलियास खान, उम्मेदसिंह, अनिता महर्षि, गीतू घोड़ेला, कौशल्या सैनी, यशोदा शर्मा, सत्तार चेजारा, झूमरमल भार्गव, पन्नालाल भार्गव, अमरचंद स्वामी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button