चिकित्साचुरूताजा खबर

ओमीक्रॉन के मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

निर्देश उपखंड अधिकारियों को दिए

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ-साथ आरटी-पीसीआर व रेपिड एन्टीजन टेस्ट बढाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश उपखंड अधिकारियों को दिए हैं। जिला कलक्टर की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी प्रति सप्ताह ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करें। ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ समन्वय कर उपखण्ड क्षेत्र में प्रथम डोज से वंचित रहे व्यक्तियों व ऐसे व्यक्तियों जिनकी द्वितीय डोज ड्यू हो गई है, को चिन्हित कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठन, संस्थाओं, विभिन्न धामिक संस्थाओं आदि का समुचित सहयोग प्राप्त कर टीकाकरण से वंचित लक्षित समूहों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उपखण्ड क्षेत्र के संबंधित ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारीगण के साथ भी आवश्यक बैठक कर उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाकर यह सुनिश्चित करें कि वंचित रहे सभी का टीकाकरण आवश्यक रूप से हो जाए। स्थानीय बी.एल.ओ. पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा सहयोगिन, साथिन, ए.एन.एम. आदि को निर्देश दिए जाएं कि वे उन्हें निकटतम कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर वैक्सीन से वंचित रहे व्यक्तियों को लेकर टीकाकरण करवायें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यदि 10 से अधिक व्यक्ति 1 जगह पर उपलब्ध हैं तो मोबाईल टीम के माध्यम से भी वैक्सीनेशन करवाये जाने की कार्यवाही की जा सकती है। सभी एसडीएम संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें तथा प्रतिदिन उपखण्ड क्षेत्र में हुए टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा कर, वंचित रहे व्यक्तियों के टीकाकरण करवाये जाने की कार्यवाही करवाएं। कोविड स्वास्थ्य सहायक, ए.एन.एम., आशा सहयोगिनी आदि जिनके द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है के माध्यम से भी वैक्सीनेशन से वंचित रहे व्यक्तियों को वैक्सीन नहीं लगाए जाने के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं व वैक्सीन लगाये जाने की कार्यवाही की जाए। यदि वैक्सीनेशन से वंचित रहे व्यक्तियों की सूची में ऐसे व्यक्तियों के नाम अंकित हैं, जो संबंधित क्षेत्रा में निवास नहीं करते हैं या बाहर रहते हैं तो उनको अलग से चिन्हित किया जाए। एसडीएम अपने उपखण्ड क्षेत्र में संयुक्त प्रवर्तन दल व एन्टी कोविड टीम को भी कार्यशील रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र के निवासियों के द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना किए जाने के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना उपखण्ड क्षेत्र में की जा रही है।

  • पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत किए जाने, अधिकाधिक सेम्पल लिए जाने व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित किए जाने हेतु सीईओ को राजगढ़ व तारानगर, चूरू एडीएम को चूरू व सरदारशहर तथा सुजानगढ़ एडीएम को रतनगढ़, बीदासर व सुजानगढ़ ब्लॉक के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी नियुक्त कर निर्देश दिए हैं कि संबंधित उपखण्ड अधिकारीगण से सतत सम्पर्क व समन्वय रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि उपरोक्त निर्देशों की पालना की जा रही है तथा उनको आवंटित क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ-साथ अधिकाधिक सेम्पल लिए जाने व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button