ताजा खबरसीकर

पुलिस थाने में आयोजित हुई सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की बैठक

एसएचओ मदन कड़वासरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक,

ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया को लेकर आयोजित हुई बैठक,

ईद सहित सभी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील,

बाल विवाह को लेकर भी एसएचओ ने जागरूक रहने का किया आह्वान,

साइबर क्राइम से बचने के लिए एसएचओ कड़वासरा ने सीएलजी सदस्यों को बतायें टिप्स,

बैठक में सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य सहित समस्त पुलिस थाना स्टाफ रहा मौजूद,

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] आगामी दिनों में मनाए जाने वाले ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया त्यौहार को लेकर पुलिस थाने में एसएचओ मदन कड़वासरा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। एसएचओ मदन कड़वासरा ने सभी से ईद, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया त्यौहार को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलकर मनाने की अपील की। बैठक के दौरान एसएचओ ने अक्षय तृतीया पर बाल विवाह नहीं हो इसके लिए सभी को जागरूक रहने का आह्वान किया और कहा कि अगर बाल विवाह संबंधी अगर किसी के पास सूचना हो तो तुरंत पुलिस को बताए। वही एसएचओ कड़वासरा ने साइबर क्राइम से बचने के लिए उपस्थित सदस्यों को कई टिप्स बताएं और कहा कि जागरूक रहकर साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।बैठक के दौरान सीएलजी सदस्य, शांति समिति के सदस्यों सहित पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button