चुरूताजा खबर

सीएम अशोक गहलोत के पुतले की शव यात्रा निकाली

वेतन वृद्धि, स्थायीकरण जैसी मांगो को लिए

सुजानगढ़, वेतन वृद्धि, स्थायीकरण जैसी मांगो को लिए संघर्ष कर रही आशा सहयोगिनियों ने आज स्थानीय वेंकटेश्वर मंदिर से प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के पुतले की शव यात्रा निकाली। इस दौरान चार महिलाएं पुतले की अर्थी को कांधा दे रही थी, तो एक महिला हांडी में आग लिए हुए आगे-आगे चल रही थीं। आशा सहयोगिनियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए -राम नाम सत्य है, के भी नारे लगाये। अर्थी के पीछे सैंकड़ो की संख्या में आशा सहयोगिनियां जब बाजारों से गुजरीं तो उन्हें देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। स्टेशन रोड़, घंटाघर, गांधी चौक, लाडनू बस स्टेंड, गणेश मंदिर आदि स्थानों से होकर उपखंड कार्यालय पर शव यात्रा पहुंची। जहां पर पुतला रखकर महिलाओं ने रोना-धोना शुरू कर दिया और उसके बाद पट्रोल छिडक़कर पुतले को आग लगा दी और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों ने उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मात्र दो सौ रूपये मानदेय बढ़ाये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से स्थायीकरण करने, मानदेय बढ़ाये जाने की मांग की। धरने पर सैंकड़ों की संख्या में आशा सहयोगिनियां मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button