ताजा खबरसीकर

शहीद वीरांगना आवास का कार्य शीघ्र पूर्ण

इच्छुक युद्ध वींरागनाएं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करे

सीकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह ने बताया कि ग्राम शिवसिंहपुरा न्यू हाउसिंह बोर्ड के पास शहीद वीरांगना आवास (सांझी छत) का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं फर्निशिन्ग का दो प्रतिशत शेष कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण हो जावेगा। कमाण्डर हीर सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऎसी युद्ध वीरांगनाएं, 50 प्रतिशत से अधिक युद्ध विकलांग सैनिकों की पत्नीयां, शहीदों के बच्चों की दादी, नानी (केवल यदि बच्चों की माता की भी मृत्यू हो चुकी हो), पूर्व सैनिकों की विधवाएं जिनके बच्चों की आयु 15 वर्ष से कम हो और सीकर में बच्चों की शिक्षा कराने के लिए सीकर में रहना आवश्यक हो इन सभी जरूरत मंदों को, जिनका स्वयं का अथवा सास व ससुर का सीकर जिला मुख्यालय में कोई घर नहीं है, के लिए शहीद वीरांगना आवास (सांझी छत) का आवंटन शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहा है। इच्छुक युद्ध वींरागनाएं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 26 अगस्त2019 तक मय दस्तावेज के कार्यालय में जमा करवायें। आवास का आवंटन आखिरी तारिख तक प्राप्त हुए आवेदनों पर निर्धारित आवंटन वरियता के आधार पर निदेशक सैनिक कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button