चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सीएचसी खेतड़ी का किया औचक निरीक्षण


संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने व चिरंजीवी योजना में सीएचसी पर ज्यादा से ज्यादा मरीजों को उपचार देने के दिये निर्देश
सूरजगढ़ और बुहाना ब्लॉक मीटिंग में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

झुंझुनू, सीएचसी खेतड़ी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने व चिरंजीवी योजना के सीएचसी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए सीएमएचओ ने बुधवार को सीएचसी खेतड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराधा को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिये साथ ही गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की सम्पूर्ण सेवाएं देने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने निरीक्षण में चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसलेश ईलाज करने के निर्देश सीएचसी प्रभारी डॉ संजय सैनी को दिए।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने वार्डो में मरीजो से बात कर सेवाओं के बारे मे जानकारी ली।
सीएमएचओ ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया।

बुहाना और सूरजगढ़ की ब्लॉक मीटिंग में भागीदारी कर की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमो की समीक्षा के लिए सूरजगढ़ और बुहाना ब्लॉक मासिक बैठकों में भागीदारी कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ ने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों के रजिस्ट्रेशन करवाने, संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने, घर घर दस्तक कार्यक्रम में टीकाकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व एनसीडी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जागिड़ परिवार कल्याण कार्यक्रम में गति लाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button