झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को बगड़ में 104 जननी एक्सप्रेस और बीड़ में रास्ते में 108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। बगड़ 104 जननी एक्सप्रेस के निरीक्षण में देखने को मिला कि गाड़ी ऑन रूट सही पाई गई। सीएमएचओ ने चालक साथ पूरी गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें गाड़ी सही पाई गई। गाड़ी रेगुलर सेवाएं दे रही है। गाड़ी पुरानी हो चुकी है लेकिन ऑफरूट नही है। नई गाडियों की डिमांड के लिए लेटर निदेशालय को पूर्ण में लिखा जा चुका है फिर से लिखा जा रहा है। बगड़ से झुंझुनूं आते समय बीड़ में बीडीके अस्पताल झुंझुनू में मरीज छोड़ कर जा रही 108 एंबुलेंस को रुकवाकर गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही गाड़ी में उपलब्ध सुविधाओं को जांचा गया जिसमे सभी मापदंड सही मिले। सीएमएचओ ने गाड़ी में रखे बीपी उपकरण से अपना बीपी चैक करवाया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ड्राइवर और नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।