पीसीटीएस पोर्टल पर समय पर रिपोर्टिंग करें
सीकर, जिले के प्राइवेट अस्पताल प्रबंधकों व चिकित्सकों की गुरूवार को जिला स्वास्थ्य भवन के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा विभाग के पीसीटीएस पोर्टल की जानकारी देते हुए पोर्टल पर समय पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों की विभाग के पीसीटीएस पोर्टल पर आईडी बनी हुई है और समय पर रिपोर्टिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं, बच्चों को प्रदान की जा रही टीकाकरण, प्रसव पूर्व सेवाओं, प्रसव संबंधी व प्रसव पश्चात दी जा रही सभी सेवाओं की मासिक प्रगति की रिपोर्ट हर माह की पांच तारीख तक हो जानी चाहिए। राज्य सरकार के पीसीटीएस पोर्टल पर प्रति माह इन सेवाओं की इंट्री की जानी चाहिए, ताकि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी विभाग को मिल सके।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर की गई समीक्षा के दौरान कुछ प्राइवेट चिकित्सालयों द्वारा दी जा रही उक्त सेवाओं को इद्राज मासिक रूप् से पोर्टल पर नहीं किया जा रहा है, जो विभाग की दृष्टि में बड़ी लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी निजी अस्पताल द्वारा लगातार लापरवाही की जाएगी तो उसे विभाग की जननी शिशु सुरक्षा योजना व अन्रू योजनाओं से डि इम्पैनलड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब सरकार की योजनाओं से जुड़े हैं और आमजन को लाभान्वित कर रहे तो उसकी सूचना देने में आना कानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल व सांख्यिकी अधिकारी आनंदीलाल जांगिड़, डीएनओ मोहम्मद अजीज ने विभाग के पीसीटीएस पोर्टल में इंट्री किए जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग के इस पोर्टल पर महिला के गर्भवती होते ही इंट्री की जाती है और प्रसव के बाद 16 वर्ष तक बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण की सूचना इंद्राज की जानी चाहिए। प्रसव के तुरंत बाद बीसीजी का टीका लगाते हैं उसकी भी इंट्री की जानी चाहिए। बैठक में जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया ने पीसीपीएनडीटी एक्ट तथा एमटीपी एक्ट की जानकारी दी।