सीकर, प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैम्प के तहत दौलतपुरा में सोमवार को आयोजित हुए महंगाई राहत शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आमजन को उपलब्ध करवाई गई चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कवरेज राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख रूपए प्रति परिवार प्रति वर्ष कर दी है। उक्त प्रावधान का लाभ योजना में वर्तमान में पंजीकृत परिवारों को इन शिविरों के माध्यम से दिया जा रहा है। योजना में पूर्व में पंजीकृत परिवार, जिनकी बीमा कवरेज राशि अभी दस लाख रूपए है, उन्हें बीमा कवरेज राशि दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख करवाने के लिए शिविर में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में शिविर लगने पर लाभार्थियों को जनाधार कार्ड नंबर लेकर आने और शिविर में पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन शिविरों मंे किसी भी जिले का कोई भी व्यक्ति राज्य में कहीं भी अपना पंजीयन करवा सकता है। पंजीयन के लिए परिवार के मुखिया का स्वयं का आना अनिवार्य नहीं है। परिवार को कोई भी सदस्य शिविर में आकर परिवार का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके अलावा 850 रूपए का प्रीमियम देकर योजना में पंजीकृत हुए जिन परिवारों की पाॅलिसी की वैधता समाप्त हो चुक है, उन परिवारों की शिविर में पाॅलिसी रिन्यू करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने शिविर में मौजूद बीसीएमओ डाॅ अजीत शर्मा व स्वास्थ्य कर्मियों से शिविर में रोगियों को दी गई दवाइयां, जांच व अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए।