सीकर, आज हम बात करते हैं प्रशासन गांवों के संग अभियान रायपुर जागीर, अजीतगढ़ के मनोज देवी पत्नी गिरधारी लाल यादव व सचिन गुर्जर पुत्र पप्पू राम गुर्जर की।इन दोनों के घर में बिजली कनेक्शन नहीं था जिसके कारण इनको बिजली की कमी महसूस होती थी और इनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इनको जब पता चला कि अपने ग्राम पंचायत रायपुर जागीर में प्रशासन गांवों के संग अभियान का कैंप राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन के द्वारा लागया जा रहा हैं। इन्होंने सोचा कि क्यों न हम भी चलकर अपनी समस्याओं को दूर करवाएं। वहां कैंप मे जाकर प्रशासन के अधिकारियों को अपनी बिजली की समस्या के बारे में बताया, तो एसडीएम साहब दिलीप सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि इनके काम को शीघ्र ही पूर्ण करवाया जाएं। सचिन गुर्जर का जो कनेक्शन 2 महीने से पेंडिंग पड़ा था उसको तुरंत किया गया। इन लोगों ने अपना काम हो जाने की खुशी में प्रशासन व विद्युत विभाग और राज्य सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित किया। जो घर अंधकार में था वह अब बिजली की रोशनी से जगमगा उठा। यह कैंप मनोज देवी व सचिन गुर्जर के लिए वरदान साबित हुआ।