जिले में अब तक 1 लाख 14 हजार 846 परिवार हुए लाभान्वित
झुंझुनू, जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प के सातवें दिन तक 213 कैम्पों में 1 लाख 14 हजार 846 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 4 लाख 94 हजार 167 गांरटी कार्ड हुए जारी किए गए । सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविरों में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 30355, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 89883, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 8607, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 77851, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 5983, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 5255, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 42180, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 45185, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 94434 कार्ड जारी किए गए।