भगदड़ के बाद श्रद्वालुओं की मौत व घायलों की ली जानकारी
सीकर, खाटूश्यामजी में सोमवार सुबह मची भगदड़ के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बीसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार के साथ खाटूश्यामजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर प्रभारी अधिकारी से भगदड़ के दौरान श्रद्धालुओं की मौत और घायलों के बारे में ले रहे जानकारी ली। इस दौरान सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ गोगराज सिंह को चिकित्सा व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने के भी दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने वार्ड में जाकर बैड, बिस्तर, चददर आदि की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, जांच योजना के तहत की जा रही जांचों की स्थिति और दवा वितरण केंद्र पर दवा वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने इमरजेंसी, माइनर ऑपरेशन थियेटर व प्रसव कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व स्टॉफ को आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाने और व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।