सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिये आयोजन
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में पुजारी परिवार और श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति जयपुर की ओर से शनिवार की शाम पण्डित पार्किंग में श्री हनुमान चालीसा का विशेष सामूहिक पाठ किया गया। संगीतमय सुंदरकांड में श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति जयपुर के संरक्षक अमरनाथ महाराज के प्रवचन भी हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा के पाठ करने से जीवन में फैली नकारात्मकता दूर होती है। हनुमान रामजानकी के सबसे प्रिय थे। इसलिए किसी भी देवता की भक्ति से पहले रामभक्त हनुमान की आराधना जरूर करनी चाहिए। इसका शुद्ध पाठ करने वाला व्यक्ति बन्धन मुक्त हो जाता है। अमरनाथ महाराज ने कहा कि श्री हनुमान चालीसा प्रबन्ध समिति का लक्ष्य पूरे भारत सहित विश्व में हनुमान चालीसा पाठ को घर घर तक, जन जन तक पहुंचाना है,ताकि सनातन धर्म मजबूत हो।