ताजा खबरसीकर

किसान पुत्र से किसान हित के लिए कृषि मंत्री पद मिलना बड़े सौभाग्य की बात – डॉ किरोड़ी लाल मीणा

ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय किसान संगोष्ठी में रोबोटिक स्प्रेयर का प्रदर्शन व प्रशिक्षण

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] मुख्य अतिथि कृषि मंत्री उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार डॉक्टर किरोड़ी लाल जी मीणा ने किसानों के साथ मिल कर रोबोटिक स्प्रेयर तकनीकी को जाना एवं अपने संबोधन में प्रगतिशील किसानों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि छोटे और निम्न आय के जो किसान-मजदूरों की आय को हम कैसे बढ़ा सकते हैं। साथ ही नई-नई तकनीकियों, नवाचारों एवं राज्य सरकार व भारत सरकार की कृषि से जुड़ी योजनाओं को आम किसान तक पहुंचाने के लिए कहा। यह रोबोटिक स्प्रेयर को बनाने वाले श्रवण कुमार ने बताया कि पोली हाउस में कार्य करने वाले किसानों एवं मजदूरों को केमिकल स्प्रे करने की वजह से स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर बीमारियां हो जाती हैं क्योंकि पोली हाउस पूर्ण रूप से चारों तरफ से पैक होता है जिसमें किसान अंदर जाकर स्प्रे करता है जिसकी वजह से उसके सास के साथ केमिकल्स उसके शरीर में पहुंचते हैं जिससे गंभीर बीमारियां हो जाती हैं यह रोबोटिक स्प्रेयर के माध्यम से किस को स्प्रे करने के लिए पोली हाउस के अंदर नहीं जाना पड़ेगा किसान बाहर से ही रिमोट कंट्रोल के माध्यम से पोली हाउस के अंदर स्प्रे कर सकता है।

किसान संगोष्ठी में नाबार्ड से पधारे विशिष्ट अतिथि के रूप अमिता ओ सांखवाल, स्टेट मैनेजर नाबार्ड ने बताया कि एफएसपीएफ योजना के तहत नवाचार के लिए रोबोट बनाने में आर्थिक मदद की और अन्य किसानों को भी कहा कि आप भी नाबार्ड की सहायता ले सकते हो। साथ ही ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन के फाउंडर इंद्रराज ने इस रोबोट को बनाने में तकनीकी सहायता की एवं महिला सशक्तिकरण एवं अन्य कई प्रोजेक्ट्स किसानों एवं महिला किसानों के साथ कई योजनाओं में काम किया। वर्ल्ड एग्रोफोरेस्ट फॉरेस्ट्री से पधारे डॉक्टर राधेश्याम जुंजाड़िया ने एग्रो फॉरेस्ट्री मॉडल के बारे में किसानों को जानकारी दी। कृषि मंत्री ने पाॅलीहाउस में रोबोट स्प्रे प्रदर्शन के बाद सभी अतिथियों, प्रगतिशील किसानों एवं प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का प्रमुख रूप से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में फार्मर फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई

किसान संगोष्ठी में कृषि सहायक निदेशक पीसी वर्मा एवं कृषि अधिकारी डॉक्टर नेमराज सुंडा ने पधारे कृषि मंत्री,अधिकारियों, मीडियाकर्मी, पुलिस-प्रशासन, किसानों एवं गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री रामलाल मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री राकेश कुमार पाटनी, उपनिदेशक उद्यान डॉक्टर इंदिरा चौधरी एवम प्रगतिशील किसान रामसहाय नागा, फार्मर फॉर्म अध्यक्ष डॉक्टर एन.एल.सेपट,किसान रत्न अवॉर्डी खेमाराम चौधरी,सुरेंद्र अवाना ,साधना गुलरिया,पूर्व पालिका अध्यक्ष फूलचंद मीणा, पेमाराम सेपट, शारदा सेपट, डॉ बीएल जाट, गंगाराम सेपट, पूर्व जिला परिषद सुनील भामू, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोबनेर छोटेलाल कुमावत,डेरा सरपंच संजू कुमावत पिथाराम खोखर रामेशवर गोरा ग्रीन वर्ल्ड फेडरेशन की टीम के पंकज सुंडा उषा यादव सुमन यादव अभिमन्यु मालीराम राहुल एवं सैकड़ो किसानों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button