राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण, आवश्यक सेवाओं कीे साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन
सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण, आवश्यक सेवाओं कीे साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर कमर चौधरी ने संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव कार्यालय, लाईन्स पोर्टल एवं स्टार मार्क प्रकरणों, राजस्व मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से करवाएं, जिन विभागीय अधिकारियों के 30 दिन से अधिक एवं 45 से 60 दिन के बीच लंबित प्रकरण हैं, उन्हें तत्काल रूप से निस्तारित करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर चौधरी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, यूआईटी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्यों, जलदाय कनेक्शन के समय क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य की पूर्णता के साथ ही करवायें ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सड़कों के छोटे—छोटे पेचवर्क निमार्ण कार्य सहित टूटी सड़कों की मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क पर यदि गड्डा खोदा हुआ है तो उसकी बेरिकेटिंग करवायें साथ ही रिफलेक्टर लगाने व बोर्ड लगाकर यह भी लिखवायें की सड़क निमार्ण कार्य प्रगति पर है,ताकि कोई भी अनहोनी, दुर्घटना नहीं हो सके।
उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में आगामी बजट में सड़कों के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही खाटूश्यामजी में मेले से पूर्व पार्किंग, चारण खेत तक जाने वाली एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य करवाने, अन्य सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए विभाग के प्रमुख शासन सचिव को अर्दशासकीय पत्र भिजवायें। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम को जयपुर रोड़ पर विद्युत लाईन का कार्य शुरू करवाने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशनर्स का शत—प्रतिशत सत्यापन करवाने एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में छात्र—छात्राओं के पालनहार योजना में अबतक 80 प्रतिशत तक लक्ष्य अर्जित किया हैं, शेष बच्चों का सत्यापन करवाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में पीईईओ इस कार्य में कोताही बरत रहे है उनका वेतन रोकने की कार्यवाही की जाये।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय के सामने जलदाय विभाग द्वारा पेयजल लाईन को ठीक करने के बाद खड्डा सही नहीं करवाया गया हैं। नगर परिषद खड्डे को सही करवाकर सड़क मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड के दौरान जिन फर्मों, एजेन्सियों से गैस सिलेण्डर लिये गये थे उनमें से जिन्हें अभी तक खाली सिलेण्डर नहीं लौटाये है के संबंध में सहायक निदेशक जिला औषधि नियंत्रक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने वन विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले के मंदिरों और अन्य जगहों पर बंदरों को पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान भारत योजना में सीकर नगर परिषद क्षेत्र में ई—केवाईसी कार्य में गति लाने के लिए पार्षदों, आगंनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से योजना का प्रचार—प्रसार करवाकर अधिक से अधिक ई—केवाईसी करवाना सुनिश्चित करने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, बीसीएमएचओं के साथ बैठक आयोजित कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए सभी विभाग डाटा एकत्रित कर अपनी प्रगति रिपोर्ट सहायक निदेशक लोक सेवाएं विभाग को शीघ्र भिजवाने, आरएसएलडीसी को सीकर—कुचामन टोल सड़क मार्ग पर जगह—जगह खड्डे हो रहे हैं, उनकों एक कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह में दुरस्त करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को जिले के 6 लाख 98 हजार पशुओं की एफएमडी अभियान (राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम) में वैक्सीनेशन कार्य 15 मार्च तक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोड़वेज प्रबंधक को पलसाना में रात्रि में रोड़वेज बसें शहर के मध्य से गुजरने के लिए निर्देश जारी करने की हिदायत दी।
इस दौरान बैठक में सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, उपवन संरक्षक वीरेन्द्र कृष्णियां, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जलदाय , सार्वजनिक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक एसएन चौहान, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सिंह सामौर सहित बैठक से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।