Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – गैंगस्टर संपत नेहरा से जुड़ी मिल रही है बड़ी खबर

कोतवाली पुलिस गैंगस्टर संपत नेहरा को किया गिरफ्तार

पिस्तौल की नोक पर लूट व रंगदारी के मामले में किया प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के पंखा सर्किल रोड स्थित टाइल व सेनेटरी शोरूम में पिस्तौल की नोक पर लूट व रंगदारी के मामले कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस गैंगस्टर संपत नेहरा को भटिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच चूरू लेकर पहुंची। राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में हथियारबंद जवानों के बीच गैंगस्टर संपत नेहरा का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। आपातकालीन वार्ड के बाहरी परिसर को इस दौरान पुलिस ने खाली करवा दिया और चप्पे चप्पे पर पुलिस और कमांडो तैनात किए गए। चिकित्सकों के मुताबिक संपत नेहरा का वाइटल नॉर्मल आया है। सोमवार को सम्पत नेहरा को पुलिस की हाई स्कॉयोरटी में कोर्ट में पेश किया गया। अब गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए चूरू के अस्थाई जेल में रखा जाएगा। चूरू डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि चूरू के पंखा सर्किल स्थित मोयल सैनेटरी व टाइल्स शोरूम में 19 जनवरी 2022 को गन पॉइन्ट पर 10 हजार रूपये की लूट हुई थी और हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने शौरूम के मालिक को वीडियो कॉल कर ना केवल रंगदारी की ब्लकि शोरूम मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पूरी वारदात शौरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले से जुड़े आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार किया था। अब कोतवाली पुलिस ने संपत नेहरा को बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को बुलेट प्रूफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच चूरू लाया गया है। जहां लूट और रंगदारी के इस मामले में पुलिस के द्वारा गैंगस्टर से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया। संपत नेहरा को पेश करने में एसपी प्रवीण नायक नुनावत के नेतृत्व में कोतवाली थाना, महिला थाना, रतननगर थाना, दूधवाखारा थाना, राजगढ़ डिप्टी आफिस, फतेहपुर डिप्टी आदि की पुलिस मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button