चुरूताजा खबर

कलक्टर संदेश नायक व सभापति पायल ने ली बेसहारा पशुओं की सुध

पशुपालक के घर तक पहुंचेगा चारा

चूरू,[पीयूष शर्मा] वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे कर्फ्यू के दौरान मंगलवार शाम को कलक्टर संदेश नायक व सभापति पायल सैनी ने शहर की गौशालाओं में पहुंचकर बेसहारा गोवंश की सुध ली। निकटवर्ती हनुमानगढ़ी धाम स्थित गौशाला व तारानगर रोड स्थित भानीनाथ आश्रम के पास संचालित नंदीशाला में पहुंचे कलक्टर व सभापति ने यहां गौवंश के लिए चारा व गुड़ आदि भेंट किए। इस दौरान गौशाला व नंदी शाला संचालकों से गौवंश के चारे-पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने कर्फ्यू के दौरान गौशालाओं व पशुपालकों के सामने आ रही परेशानियों के समाधान के लिए किए जा रहे इंतजामों के बारे में बताया। सभापति पायल सैनी ने संचालकों की मांग पर गोशालाओं के लिए यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भानीनाथ आश्रम के महंत देवनाथ, कांग्रेस नेता रघुनाथ खेमका, जुगल क्याल, संजय सिंघानिया व सोनू औझा आदि मौजूद थे। कफ्र्यू के दौरान पशुपालकों के सामने आ रही चारे की समस्या के समाधान के लिए चूरू व तहसील क्षेत्र के घरों में चारा पहुंचाने की व्यवस्था लागू की है। कलक्टर ने इसके लिए दो अनुज्ञापत्र धारकों को अधिकृत किया है। जो दूरभाष के जरिए डिमांड मिलने पर सुबह 11 से शाम चार बजे तक लॉक डाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए संबंधित तक चारा पहुंचाएंगे। आदेशों के मुताबिक इसके लिए शहर में गढ़ के पास स्थित सुशील कुमार बजाज एंड कंपनी व फर्म सुभाष कुमार सूर्यकुमार को अधिकृत किया है।

Related Articles

Back to top button