ताजा खबरराजनीतिसीकर

सैनी समाज की विभिन्न मांगों और आरक्षण आंदोलन में जेल जाने वाले क्रांतिकारियों का अभिनंदन किया

सैनी समाज संस्था द्वारा

लक्ष्मणगढ, पिंजरापोल के पास स्थित सैनी बालाजी मंदिर में सैनी समाज संघर्ष के दौरान जेल भरो आंदोलन के लिए जेल जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के जल संरक्षण विभाग के राजस्थान संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के सीकर जिला मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट रतन लाल सैनी, समाजसेवी राम लखन कांवट, नत्थू राम सैनी हर्ष, सरवन लाल सैनी हर्ष, बजरंग लाल सैनी हर्ष, रक्तवीर मुकेश कुमार सैनी हर्ष का माल्यार्पण, साफा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। समाज के लिए अपने संविधानिक पद से त्यागपत्र देने वाले समाज के जनप्रतिनिधि सुरेश सैनी, प्रेमचंद सिंगोदिया और कोमल सैनी के प्रतिनिधि के रूप में राहुल समर्थपुरा को उनका सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री गौ सेवा समिति के मनोज सैनी सहित समस्त कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सर्प रक्षक, सर्प मित्र कैलाश सैनी का भी माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

पिछले दिनों लक्ष्मणगढ़ में हुई आक्रोश रैली में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए समाज के वरिष्ठ मगराज चुनवाल, शिव कुमार सैनी और समाज के लिए निशुल्क फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर बाबूलाल सैनी का भी माल्यार्पण, साफा ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट महावीर प्रसाद सिंगोदिया ने स्वागत भाषण दिया। एडवोकेट रतन लाल सैनी ने कहा कि सैनी समाज अपने हकों के लिए संघर्षरत हैं। कोई भी सरकार अगर संघर्ष करने वालों पर दमनकारी रवैया अपनाता है तो, समाज के वीर योद्धा कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है। कार्यक्रम के दौरान रतन लाल सैनी ने आव्हान किया कि अगर समाज के हक और अधिकार के लिए मुझे वापस जेल में जाना पड़े तो राजस्थान के हर कोने से लाखों की संख्या में नए रतनलाल सैनी बलिदान देने के लिए तैयार होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राघव पंवार, सत्यनारायण सैनी और एडवोकेट सज्जन सैनी ने किया।

इस दौरान सैनी समाज संस्था अध्यक्ष विनोद गौड़, वरिष्ठ पार्षद और पूर्व पालिका अध्यक्ष एडवोकेट महावीर प्रसाद सिंगोदिया, ज्योतिबा फुले संस्थान के अध्यक्ष पूर्णमल राकसिया, पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद गौड़, पूर्व अध्यक्ष और बैंक मैनेजर बनवारी लाल पापटान, पूर्व अध्यक्ष गिरधारीलाल राकसिया पूर्व, अध्यक्ष रामअवतार सिंगोदिया, पूर्व अध्यक्ष भगवानदत भैरिया, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति अनिल बागड़ी,पूर्व ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल मावलियों की ढाणी, सांस्कृतिक मंडल सेठों की कोठी के निदेशक फूलचंद सांखला सहित वरिष्ठ व्यक्ति मंचस्थ थे। महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के अध्यक्ष पूरणमल राकसिया ने आभार व्यक्त किया।इस दौरान वातावरण देश भक्तिमय हो गया और संघर्ष के गगनभेदी नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।कार्यक्रम में पार्षद मुकेश टांक,जगदीश प्रसाद भभेवा, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन सैनी, रामअवतार भभेवा, पार्षद प्रतिनिधि बादल सैनी, पार्षद सज्जन कुमार सतरावला, पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन सैनी, सज्जन दिनवा, महावीर प्रसाद चुनवाल, महावीर प्रसाद जाजम, सुरेश चुनवाल, रतनलाल भभेवा, प्रमोद भभेवा, राजकुमार सैनी ढोलास इंश्योरेंस वाले, विकास सांखला सेठों की कोठी, कुलदीप सिंगोदिया, अनिल राकसिया, एडवोकेट जय प्रकाश सैनी, गोविंद प्रसाद सैनी, श्री राम सैनी, रामअवतार पंवार, गुरु गणेश सैनी, मनीष सैनी सेवद, सुनील सैनी सेठों की कोठी, भगीरथ गौड़,दामोदर सैनी, दीपचंद कटारिया,लालचंद टांक, राजकुमार टांक, सुनील टांक, निशांत टांक, रवि भैरिया, सहित सैनी समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button