गब्बर गैंग का सरगना अरविंद उर्फ गब्बर है ₹5000 का इनामी बदमाश
राकेश झाझडिया हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
झुंझुनू, झुंझुनू में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया की हत्या का मामला जिले भर में चर्चा का विषय बन गया वही उसके साथ ही इस मामले में गब्बर गैंग का नाम भी उभरकर सामने आया था। अभी तक पुलिस 8 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तारी कर चुकी थी। वही झुंझुनू पुलिस को अरविंद उर्फ इस गब्बर की तलाश थी। आज वह भी झुंझुनू पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। इस मामले में आरोपी गब्बर की गिरफ्तारी को झुंझुनू पुलिस के लिए चैलेंज समझा जा रहा था लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा जिस तरह से इस मामले की सीधे मॉनिटरिंग कर रहे थे उसके चलते आखिर कितने दिन गब्बर बाहर रह पाता लिहाजा गब्बर को तो गिरफ्त में आना ही था। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद उर्फ़ गब्बर के उदयपुर क्षेत्र में होने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस की टीमें उदयपुर क्षेत्र के लिए रवाना हुई। वहां पर पुलिस द्वारा फोटोग्राफ दिखाकर पूछताछ की गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गब्बर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से खेरवाड़ा से उदयपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाई गई गब्बर को पुलिस की भनक लगते ही उसने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया और पुलिस की टीम द्वारा उसको पकड़ने के लिए 30 किलोमीटर तक पीछा किया गया। गब्बर जब अपनी गाड़ी से उतरकर पहाड़ी क्षेत्र में भागने लगा तो पुलिस टीम द्वारा उसे घेरा देकर पकड़ा गया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद उर्फ गब्बर गब्बर गैंग का सरगना है इसके साथ ही वह ₹5000 का इनामी अपराधी भी है। वही राकेश झाझडिया हत्याकांड में वह मुख्य आरोपी भी है।