चुरूताजा खबर

विधि सत्संग संस्थान की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी पद पर चुने गए युवाओं का अभिनंदन

Avertisement

हर सफलता बनती है दूसरे संघर्षों के लिए प्रेरणा

चूरू, जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर स्थित विधि सत्संग संस्थान में शुक्रवार सवेरे एक कार्यक्रम आयोजित कर हाल ही में कनिष्ठ विधि अधिकारी पद पर चयनित युवाओं का अभिनंदन किया गया। संस्थान की ओर से इस परीक्षा में छठी रैंक पर रहे बलबीर सिंह सैनी, पोषिता पंवार, पूनम अग्रवाल, रामकृष्ण एवं ममता स्वामी का सम्मान किया गया। इस दौरान उप विधि परामर्शी शुभकरण ने कहा कि चूरू जैसे छोटे शहर में इस तरह बड़ी संख्या में प्रतिभाओं का चयनित होना हम सभी का उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि स्व. महावीर सिंह यादव की प्रेरणा से शुरू हुआ यह कम आज एक महत्वपूर्ण अभियान बन गया है और युवाओं को बेहतर दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि विधि एवं न्याय क्षेत्र में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं को यहां चंद्रशेखर पारीक और महेंद्र सैनी का बेहतरीन मार्गदर्शन मिल रहा है।सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि प्रत्येक सफलता दूसरे अनेक संघर्षों के लिए प्रेरणा का काम करती है और इस दृष्टि से हर सफलता एक मील का पत्थर है। विधि सत्संग संस्था की ओर से क्षेत्र के युवाओं के मार्गदर्शन के लिए किया जा रहा काम एक मिसाल है। विधि एवं न्याय क्षेत्र से जुड़ी किसी भी परीक्षा के परिणाम के बाद कई दिन तक चूरू की चर्चा रहती है, यह हमारे लिए बड़ी बात है।

भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त प्रोग्रामिंग ऑफिसर संतोष चांगल ने कहा कि बच्चों ने सही मार्गदर्शन में मेहनत की तो यह उत्कृष्ट परिणाम हमें मिला। हमें जीवन में कड़ी मेहनत के साथ यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी दिशा सही हो। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश माटोलिया, जेएलओ दिलीप दीक्षित एवं प्रियंका स्वामी ने भी विचार व्यक्त करते हुए चयनित युवाओं को बधाई दी। इस दौरान संस्थान से पूर्व में चयनित कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रियंका स्वामी एवं दिलीप दीक्षित का भी सम्मान किया गया। हाल ही में चयनित सभी युवाओं ने विधि सत्संग संस्थान के बेहतरीन शैक्षणिक माहौल की सराहना करते हुए स्व. महावीर सिंह यादव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा चंद्रशेखर पारीक एवं महेंद्र सैनी का बेहतर मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।कार्यक्रम में विधि सत्संग से जुड़े विधि विद्यार्थी, अभिभाषक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button