झुंझुनूताजा खबर

लोकतांत्रिक संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं करवाकर कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की आत्मा को कुचल दिया- दाधीच

कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं करवा कर कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की आत्मा को कुचल दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति, जिला परिषद, नगरपालिका के वार्ड को ऑपरेटिव सहकारी समितियां एवं सहकारी बैंकों के चुनाव समय पर नहीं करवा सभी जगह पर प्रशासक लगाए गए हैं जो सरकार के तंत्र के रूप में मनमानी कर रहे हैं । सरकार में प्रशासन में आमजन की सुनवाई नहीं है। प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ग्रामीण विकास, नगरीय विकास सहकारी संस्थाओं के सभी कार्य ठप हो गए हैं । सरकार का कोई भी अधिकृत वक्ता चुनाव कब होंगे इस बारे में कोई भी स्पष्ट बयान नहीं दे रहे हैं । सरकार एक तरफ सरपंचों के चुनाव करवा रही है, तो दूसरी तरफ जिला परिषद , पंचायत समिति और सहकारी समिति के चुनाव से बचना चाहती है। दाधीच ने कहा कि हाल ही में जोधपुर हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों में प्रशासक लगाने के निर्णय पर स्टे कर सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है । दाधीच ने बताया कि सरकार ने केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा जारी ग्रामीण विकास की किस्तों को भी अभी तक पूर्व में निर्वाचित सरपंचों के अकाउंट में फूटी कौड़ी भी नहीं भेजी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पूर्ण तह अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार कोरोना के नाम पर जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने का कार्य कर रही है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूर्ण तह लोकतंत्र का गला घोट कर रखा हुआ है जिससे आमजन पूरी तरह से आहत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने की अपील की है । मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र को बचाना है यहां पर तो उनसे ही लोकतंत्र को खतरा हो गया है।

Related Articles

Back to top button