चुरूताजा खबर

वेतन कटौती के विरोध में दिया ज्ञापन

विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने

चूरू(दीपक सैनी) राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा आज जिला मुख्यालय पर धर्म स्तूप स्थिति सहायक अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय में विद्युत निगमों के अभियंता व कर्मचारियों द्वारा कोरोना की वजह से कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह कटौती किये जाने के फैसले के विरुद्ध एवं मार्च 2020 का स्थगित वेतन अब तक नहीं दिये जाने के विरुद्ध आज अभियन्ताओं व कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। देशभर में कोरोना महामारी के चलते हुये अति आवश्यक सेवाओं के बिजली विभाग के अभियन्ता व कर्मचारी भी पुलिस विभाग व चिकित्सा विभाग के समान ही विद्युत कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर तैनात है तथा जनता को सुचारू रूप से बिजली पहुँचाने हेतु अपनी सेवायें लगातार दे रहे हैं। बिजली विभाग की सेवायें अत्यावश्यक सेवाओं में आती है। विधुत निगमों के अभियन्ता व कर्मचारी भी विधुत उत्पादन केन्द्रों, विधुत प्रसारण केन्द्रों, विद्युत वितरण केन्द्रों पर इयूटी चौबीस घंटे कर रहे हैं और उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर कर के विधुत की व्यवस्था को चौबीस घंटे सुचारू बनाये हुये है। इसलिए आज मुख्यमंत्री व निगम प्रबन्धन को निगम के नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है और मांग की है कि विद्युत निगमों के अभियन्ता व कर्मचारियों को प्रतिमाह पूर्ण वेतन दिलाने वेतन कटौती ना करने एवं माह मार्च 2020 का स्थगित वेतन दिलवाया जाये तथा इनको भी चिकित्सा व पुलिस विभाग के समान ही वेतन कटौती के फैसले से अलग रखा जाये। उक्त वेतन कटौती फैसले को संशोधित कर विधुत अभियन्ता व कर्मचारीयों को अत्यावश्यक सेवाओं में लेते हुये पुलिस व चिकित्सा विभाग के समान ही प्रतिमाह पूर्ण वेतन के आदेश करवाया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिला उपखंड अध्यक्ष मोहसिन खान, पवन शर्मा, प्रदीप कुमार, मनीष जाखड़, नरेंद्र सागवान, सुनील तंवर, योगेंद्र सिंह, कमल परिहार, इदरीश, सुभाष सैनी आदि ने नारेबाजी कर अपनी मांगों को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button