झुंझुनूताजा खबरराजनीति

कांग्रेस सरकार दलितों की विरोधी है – सुमित्रा सिंह

बाबा साहब व दलितों का अपमान सहन नहीं करेंगे – शर्मा

झुंझुनू, जिले के ग्राम दोरासर में प्रशासन द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दलित परिवार के महिला पुरुषों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में चलाए जा रहे धरने के तीसरे दिन गुरुवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ,भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया .भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू ,दौरासर सरपंच दिलीप मीणा ,पूर्व सरपंच अर्जुन महला, कृष्ण कुमार गावड़िया, विनोद झाझड़िया आदि के नेतृत्व मैं चल रहे धरने में राजस्थान की कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे । इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि यह घटना कांग्रेस सरकार में दलितों पर अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है , मैं इस विषय में राजस्थान के मुख्यमंत्री से जवाब लूंगी कि स्थानीय विधायक व प्रशासन को दलितों को बेघर करने का हक किसने दिया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दलितों की विरोधी है। भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि स्थानीय विधायक के इशारे पर प्रशासन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर उनका अपमान किया है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जावेगा । जब तक मूर्ति उसी स्थान पर वापस नहीं लगेगी धरना जारी रहेगा। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व दलितों का अपमान सहन नहीं किया जावेगा ।राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलितों ,महिलाओं पर अपमान व अत्याचार करने में देश में प्रथम स्थान पर है ,जो उन्होंने दोरासर ग्राम में उन्होंने सिद्ध कर दिखाया है । मंत्री बृजेंद्र ओला के इशारे पर प्रशासन द्वारा किए गए इस कुकृत्य का जवाब अब जनता देगी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू ने कहा कि जब तक उस स्थान पर जहां बाबा साहब की मूर्ति को खंडित किया गया है वापस मूर्ति स्थापित नहीं हो जाएगी तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे । इसके अलावा भाजपा नेता विनोद झाझड़िया, दोरासर सरपंच दिलीप मीणा ,पूर्व सरपंच अर्जुन महला, बकरा पूर्व सरपंच सतीश खिचड़,कृष्ण कुमार गावड़िया, अलीपुर सरपंच अजीत भांभू ,किठाना सरपंच उमेद सिंह धनखड़ ,एमडी चोबदार कृष्ण कुमार जानू ,संजय कुमार, बंशीधर भीमसरिया, अरुणा सिहाग सहित अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित करते हुए जिला प्रशासन के इस कार्य को घृणित बताया ।इस मौके पर राजीव चौधरी गुड्डू ,झुंझुनू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादर मल स्वामी ,झुंझुनू नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी ,राकेश शहल,कुलदीप पूनिया, प्रकाश जांगिड, मनोहर खाजपुरिया,महेश बसावतिया, जगदीश स्वामी ,बांशीधर,मोतीलाल, संजय जाखड़, सुभाष ,गोरूराम, विनोद ,अशोक कुमार ,परमेश्वर ,राम अवतार ,बेनी प्रसाद ,सुखराम, प्रदीप सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button