झुंझुनू, ए – 1 रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 1:00 जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की फीडबैक मीटिंग हुई ।मीटिंग में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव चिरंजीव राव रहे ।
चिरंजीव ने कहा कि झुंझुनू विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत ही मजबूत है और उन सब की एकजूटता की ताकत से ही लगातार कांग्रेस यहां जीत दर्ज करती आ रही है ।अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव जीतने में भूमिका निभाई उसी प्रकार अब विधानसभा उपचुनाव में भी एकजुट होकर जीत दर्ज करेंगे ।
राजस्थान की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है ।
इन्होंने भी किया संबोधित :
ओबीसी कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर भरत सिंह तोंगड़ ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संभाग प्रभारी नसीम अख्तर इंसाफ ,सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ,नोहर विधायक अमित चाचाण ,राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम डी चौपदार आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में फीडबैक मीटिंग को संबोधित किया ।
यह रहे मौजूद –
कांग्रेस प्रवक्ता शाहबाज फारूकी व संतोष सैनी ने बताया कि फीडबैक मीटिंग में झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली , गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला ,मंडावा ब्लॉक अध्यक्ष किरोड़ीमल पायल ,अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष यज्ञपाल जी , पूर्व खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ,कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष हारून लालपुर ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ,मंडल अध्यक्ष मदनलाल कटारिया ,ताराचंद सैनी , पसस सुदेश श्योराण, डा सुनील झाझड़िया ,जिला कांग्रेस कमेटी के जगदीश पूनिया , नरेश खादीवाला ,सुभाष भांभू ,मनोहर बाकोलिया ,राजकुमार ढाका ,श्री चंद झाझरिया ,मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बडगूजर ,मोहित जनेवा ,कैप्टन मोहनलाल , जिपस बजरंग लाल जांगिड , प्रदेश महासचिव OBC कांग्रेस विनोद सोनी ,हुकमपुरा सरपंच विकास ,रमेश मित्तल ,पार्षद जब्बार फुल्का ,भगवान सिंह चाहर ,राकेश मोगा ,सुनील फौजी ,चिड़ावा उप प्रधान विपिन नूनिया ,राजेश गोदारा ,एनएसयूआई महासचिव पंकज देग साहित्य सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे । संचालन शमशाद खान और प्रवक्ता संतोष सैनी ने किया ।