रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सूर्य सिनेमा हॉल के सामने रविवार को पूर्व पार्षद अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में अपने समर्थकों के साथ बैठक आयोजित की । बैठक में अरविंद इंदौरिया ने बोलते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में लगभग 300 करोड रुपए का काला धन बरामद होना कांग्रेस के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है, कांग्रेस पूरे देश में भ्रष्टाचार की जननी है । उन्होंने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है लेकिन फिर भी यह लोग अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं ।पार्षद रामकिशन माटोलिया व युवा नेता भरत सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि चरेवैती – चरेवैती के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारते हुए संघर्ष करने की प्रेरणा कार्यकर्ताओं को प्रखर राष्ट्रवादी व पथप्रदर्शक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से सीखनी चाहिए, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया ।इस अवसर पर पंडित गिरधारीलाल दायमा, शंकर लाल कम्मा, प्रकाश चंद्र पारीक, राजकुमार सोनी, बंशीधर स्वामी, हिरालाल घोड़ेला, रामावतार रक्षक, नूर मोहम्मद, अनूप पीपलवा, रामस्वरूप भार्गव, परमेश्वर प्रजापत, संतोष कुमार जोशी, सलीम आदि उपस्थित थे ।