मण्डावा, मण्डावा कस्बे के भारू ग्राम में भामाशाह श्रीमती शांतीदेवी पत्नी पूर्णमल जांगिड़ द्वारा निर्मित जिर्णोद्धार नन्दीशाला का लोकार्पण भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के आतिथ्य में किया गया। ढूकिया ने कहा कि भामाशाहा वो नाम है जो यहाँ आदर से लिया जाता है। उनके नाम से सरकारी योजनाऐ चल रही हैं और दानवीरों की बात आती है तो उनका नाम जुबा पर आ जाता है व सैकड़ो वर्षों पहले महाराणा प्रताप के समय जन्मे भामाशाह ने महाराणा प्रताप को अपनी जमा पूंजी जनता की सेवा के लिए अर्पित कर दी थी। दानवीरता के लिए भामाशाह का नाम इतिहास में अमर है। इस अवसर पर पूर्णमल जांगिड़, शशी भारू, शरदचन्द्र जांगिड़, दीपाराम चौधरी, महीपाल स्वामी, फूलचन्द जांगिड़, राजेन्द्र जांगिड़, बनवारी लाल जांगिड़, जगदीश प्रसाद जांगिड़, जयप्रकाश जांगिड़, राकेश जांगिड़ उपस्थित रहे।