चुरूताजा खबरराजनीति

अस्तित्व बचाने की कोशिश में लगी है कांग्रेस – महर्षि

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा नेता व पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि रविवार को भाजपा के चूरू लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन मैं रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नूवां, भावनदेसर, लूणासर, रत्नादेसर, सिमसिया पुरोहितान, सिमसिया विदावतान, धातरी, जोगलिया, जैतासर, जेगणीया विदावतान, जेगणीया सुरजमालसिंह, जेगणीया बिकान व दस्सुसर मैं जनसम्पर्क कर चूरू लोकसभा प्रत्याशी झाझड़िया के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
महर्षि ने कहा कि कांग्रेस की लूट और झूठ की दुकान अब ज्यादा चलने वाली नही है। कांग्रेस अब अपना अस्त्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है और अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रही है। चूरू लोकसभावासियो व देश भर के लोगो ने मन बना लिया है कि अबकी बार 400 पार का लक्ष्य हासिल करना है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में महर्षि सहित अन्य भाजपा नेताओं का ग्रामीणों ने शाल, साफा, पार्टी का दुप्पटा व पुष्प हार पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। ग्रामीण सभाओं को रतनगढ़ विधानसभा सयोंजक अर्जुन सिंह फ्रांसा, जीप सदस्य संतोष तालनिया, शिवभगवान कम्मा, बजरंग गुर्जर, भागीरथ सिंह राठौड़, हरि प्रसाद दायमा, पुष्पलता मंडार, हनुमान मेघवाल आदि ने भी संबोधित कर के भाजपा के चूरू लोकसभा प्रत्याशी झाझड़िया के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा नेता गिरधारी प्रजापत, बाबूलाल प्रजापत, नूवां सरपंच राजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह रणधीसर, जितेंद्र सिंह बामणिया, स्वरूप सिंह सेहला, सुगनचंद मंडार, सुशील इन्दोरिया, सज्जन सिंह, शिवपाल मेघवाल, दीनदयाल मेघवाल, गिरधारी सिंह, राकेश गौड़, राधेश्याम शर्मा, जसवंत सिंह, इंदर सिंह, फूल सिंह लूणासर, छोटू सिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि मोदी जी के 400 पार के नारे को साकार करने के लिए तन मन धन से लोकसभा चुनाव मे जुट जाएंगे व प्रचंड बहुमत से केंद्र मैं तीसरी बार मोदी सरकार बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button