चूरू,[सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों से कहा है कि चुनाव कर्तव्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी नोडल एवं प्रकोष्ठ प्रभारी अपने प्रकोष्ठ की गतिविधियों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव- 2024 के मध्येनजर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। चुनाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोकसभा चुनाव से जुड़ी समस्त गतिविधियां समयबद्ध ढंग से एवं पूर्ण सतर्कता के साथ संपादित की जाएं। किसी प्रकार की अशुद्धि न रहे। नियमित भेजी जाने वाली रिपोर्ट आदि कार्यों को सही व समयबद्ध ढंग से भिजवाएं। अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी रखें और सौंपे गए दायित्व का पूर्ण निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें। इसी के साथ
एडीएम शेखावत ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और प्रोएक्टिव होकर सभी गतिविधियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रकोष्ठों से जुड़े दायित्वों एवं गतिविधियों की समुचित तैयारी कर लें और निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार का असमंजस नहीं रहे।
उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से गतिविधियों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एडीपीआर कुमार अजय, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, डॉ रविन्द्र बुडानिया, डॉ प्रशान्त शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह राठौड़, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।