ताजा खबरसीकर

कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक सीकर पहुंचे

एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विधानसभा चुनाव के लिये सीकर जिले के लिये नियुक्त पर्येवेक्षक डॉ. राजकुमार बेरका मंगलवार को सीकर आये। उन्होंने सीकर आते ही सीकर प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक के चुनाव कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की और कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के बाद धीमी पड़ी विकास की गति को अब वापस तेज करने के लिये प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश में अभी जुमलों पर सरकार चल रही हैं। देश के प्रधानमंत्री ही नहीं उनके चेले भी जुमलेबाज हो गये हैं, जिन्हें अब देश की जनता जान चुकी हैं। सीकर जिले में कांग्रेस से बगावत कर बागी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बारे में कहा कि फिलहाल उन्हें एक बार पुन: मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवार से बगावत कर बाहर चले जाते हैं उनकी कोई अहमियत नहीं रह जाती। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सीकर जिले की आठों विधानसभा सीटों पर विजय हासिल करेगी। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र पारीक का जनसम्पर्क मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को पारीक ने जगमालपुरा, धाबाईयों की ढाणी, भादवासी, शिवसिंह पुरा, घोराणा, कुड़ली, सिंहासन, हरदयालपुरा, गुंगारा, रामनगर आदि स्थानों पर जनसम्पर्क कर लोगों से सहयोग मांगा। इस दौरान पारीक को कुड़ली में सिक्कों और लड्डुओं से भी तोला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button