चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

ये लोग बन सकते हैं कोरोना के विरुद्ध फाइटर

बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने की अपील

झुंझुनू जिले में आज आए 29 कोरोना पॉजिटिव के केस

झुंझुनू, यदि आप में से कोई है जो कोरोना को हराकर रिकवर हो चुके हैं यानी कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और किसी इंसान की जान बचाने का जज्बा और दया आप में है और कोरोना फाइटर बनकर आप भी अपना योगदान देना चाहते हैं तो आप बिल्कुल देर ना कीजिए बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर से संपर्क कीजिए । बीडीके अस्पताल में अपना सैंपल दीजिए सैंपल पास होने पर आपको सरकारी गाड़ी से जयपुर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भिजवाया जाएगा । बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ एस के कालेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कोरोना के 29 केस आए हैं । वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 967 पर पहुंच गया है। वर्तमान में सुपर स्प्रेडर श्रेणी के अंतर्गत जो लोग आते हैं उनकी सेंपलिंग राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज्यादा मात्रा में की जा रही है । जिससे पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है । वहीं जिले के अंदर आज 22 केस रिकवरी हुए हैं इस प्रकार पॉजिटिव से नेगेटिव होने वालों का आंकड़ा 830 पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के केस अच्छी संख्या में रिकवर हो रहे हैं । लेकिन इस अवसर पर आज पीएमओ डॉ कालेर ने कोरोना पॉजिटिव होकर रिकवर हो चुके ऐसे लोग जिनको 14 दिन से ऊपर का समय हो गया है, से खेतान अस्पताल में आकर सैंपल देने की अपील की और कहा कि सैंपल पास होने पर उनको सरकारी गाड़ी से जयपुर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भिजवाने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रशासन द्वारा की जाएगी। तो फिर देर किस बात की कोरोना पॉजिटिव से रिकवर होकर नेगेटिव हो चुके लोगों के लिए कोरोना के खिलाफ इस जंग में योद्धा बनने का एक सुनहरा अवसर सामने है।

Related Articles

Back to top button