भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग
चूरू, [दीपक सैनी ] कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी एवं पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने सोमवार को जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे से मुलाकात कर जिले में बन रहे रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाइवे के लिए अवाप्त की जा रही किसानों की भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। पुजारी ने संपूर्ण स्थिति से जिला कलक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि जिले के सांगासर, लूंछ, भींचरी, कुसुमदेसर, मैणासर, कनवारी, ढाकावाली, खूड़ी, शोभासर आदि गांवों के किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं। इस मसले पर पूरी संवेदनशीलता से काम करते हुए किसान हितों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और इस दिशा में अनेक निर्णय कर किसानों को राहत दी गई है। ऎसे में भूमि अवाप्ति प्रकरण में भी विशेष संवेदनशीलता बरती जाकर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस दौरान पुजारी ने नागौर से मुकुंदगढ़ वाया सालासर सड़क निर्माण में प्रभावित किसानों को भी भूमि अवाप्ति का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान निवर्तमान प्रधान गणेश ढाका, सांगासर सरपंच हरिप्रसाद दायमा, प्रभात दायमा, भागीरथ गोदारा सांगासर, बजरंगलाल प्रजापत आदि भी मौजूद रहे। पूर्व जिला प्रमुख पुजारी ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख से भी मुलाकात की तथा कोविड-19 एवं जिले की कानून व्यवस्था को लेकर उनसे चर्चा की।