सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में
खण्डेला [अरविन्द कुमार ] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कॉंग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन और दीपावली स्नेह मिलन समारोह युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कॉंग्रेस कमेठी सदस्य सुभाष मील की अध्यक्षता में संम्पन हुआ। समारोह में आगामी पंचायती चुनाव और नगरपालिका चुनाव को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। समारोह में वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए आगामी पंचायत और नगरपालिका चुनाव सुभाष मील के नेतृत्व में लड़ने की बात पर जोर दिया। जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके और विधानसभा में हुई गलतियों को दुबारा से नही दोहराने के लिए कहा। वक्ताओं ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी का सबसे अहम हिस्सा होता हैं। आगामी पंचायत एवं नगरपालिका चुनावों में टिकट वितरण का कार्य सुभाष मील द्वारा ही किया जाने की बात भी कही गयी। समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुभाष मील ने कहा कार्यकर्ताओ के पास फिर से मौका है दो परिवारवाद की राजनीति का अंत करने का साथ ही कहा कि कोई बड़ी बात नही आगामी चुनावों में दो विपक्षी बड़े नेता मिलकर चुनाव लड़े। सुभाष मील ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने विधानसभा चुनाव में कहा था कि मेरे अलावा मेरे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नही लड़ेगा और आज भी मेरी उसी बात पर अडिग हूँ। मुझे राजनीति में परिवारवाद नही करना है । पार्टी के मेहनती ओर कर्मठ कार्यकताओं को आगे लाना है। कार्यक्रम में महेश मीणा, प्रहलाद मीणा, ओपी यादव, ताराचन्द गुर्जर, धीरज कौशिक, धारासिंह सामोता, सजाऊ खा, सुनील सैनी, झाबरमल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।