झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्मसीकर

धुमधाम से मनाया गौपाष्टमी का पर्व

ग्राम पंचायत चिराना एवं खण्डेला कस्बे में

चिराना (विकास कुमावत) खंडेला (अरविन्द कुमार) नवलगढ तहसील के ग्राम पंचायत चिराना में गौशाला में गौपाष्टमी का पर्व धुमधाम से मनाया गया। जानकारी के अनुसार भारतीय संस्कृति मे कार्तिक मास कि शुक्ल पक्ष अष्टमी को गौपाष्टमी का पर्व मनाये जाने के उपलक्ष्य में चिराना कि श्री कृष्ण गोपाल गौशाल में गौपाष्टमी का पर्व महंत हेमंतदास महाराज के सानिध्य में भजनो कि रसगंगा के साथ धुमधाम से मनाया गया। भगवती स्वरुपा गो माता व भगवान कृष्णजी कि पंडित चंद्रकांत गौतम के मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर आहार खिलाया गया व पुण्य अर्जित किया। सैंकडो महिलाएं मंगल गीत गाकर गो माता कि पूजा अर्चना कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने गोपालन का शुभारंभ किया था तभी से गायो कि पूजा अर्चना कर गौपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। गौशाला अध्यक्ष सुरेश पटेल ने सभी नागरिको का आभार व्यक्त किया व अयोजित कार्यक्रम मे सैंकडो महिलाएं एंव नागरिक उपस्थित रहे। वही सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में स्थित श्री महामाया गौशाला समिति और कृष्णा गौशाला समिति,श्रीशेषनाग गौशला समिति सहित अन्य स्थानों पर गोपाष्टमी पर्व गायों की पूजा अर्चना कर मनाया गया। भक्तगण आज सुबह से ही गौशाला में जाकर गायों की विधिवत पूजा अर्चना कर गायों को हराचारा, हरी सब्जियां, गुड़ ,दलिया सहित अन्य आहार खिलाकर गोपाष्टमी मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर गौशाला में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। अनेक भक्तों ने गौशाला समिति को नकदी एवं हरे चारे से भरी गाड़ी उपलब्ध करवाकर सहायता की साथ ही अनेक लोगों ने गुप्त दान भी किया। श्री महामाया गौमाता गौशाला समिति के अध्यक्ष स्वामी विश्वगुरु काठिया बाबा ने जानकरी देते हुए बताया भगवान श्रीकृष्ण ने जिस दिन से गायों को पालन करना शुरू किया था। उसी दिन को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है। जब भगवान श्रीकृष्ण स्वयं गायों की सेवा पूजा अर्चना कर सकते हैं तो हमे भी गायों की सेवा पूजा अर्चना और उनकी देखभाल एक सदस्य की तरह करनी चाहिए। गोपाष्टमी के दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ गौशला में गायों की सेवा पूजा अर्चना में लगी रही। इसके साथ ही कस्बे में घर घर गायों की पूजा अर्चना कर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया।

Related Articles

Back to top button