जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रर्ताओं ने लोकतंत्र को बचाने के लिए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं, जिला कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा लोकतंत्रा बचाने के लिए क्रांति दिवस के रूप में जिला मुख्यालय स्थित अंम्बेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रपति के नाम झुंझुनूं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सेवादल के कार्यवाहक महासचिव मोईनुदीन खान ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने का मनसूबा पूरा कभी नहीं होगा, कांग्रेस पार्टी की सरकार को गिराने की साजिश एवं अलोकतांत्रिक रूप से कई राज्यों में बनी सरकार को गिराकर लोकतंत्रा को खत्म किया जा रहा हैं। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे सेवादल जिला अध्यक्ष सुभाष स्वामी ने कहा कि जनता ने जिस पार्टी के विधायकों को भारी मतों से विधानसभा पहुंचाया और कांग्रेस की सरकार बनी, उसी सरकार को बीजेपी ने षड़यंत्रा रचकर गिराने कि साजिश रची परंतु राजस्थान में उनकी दाल नहीं गली, यहां पूरी मजबूती से पार्टी की सरकार अगले पांच वर्षो तक कार्य करेंगी। कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव एम.डी.चोपदार ने तिरंगा यात्रा के दौरान कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक तरिके से सरकारी तंत्रा ईडी,सीबीआई एवं आयकर विभाग का दुरूपयोग करते हुए गैर जिम्मेदाराना कार्यवाहियां करवा रही हैं, जिससे कि जनभावनाएं उग्र हो रही हैं, आमजन के मन में क्रोध पैदा हो रहा है। चोपदार ने कहा कि देश में लोकतंत्रा को बचाने की आवश्यकता हैं, बीजेपी के मंत्रियों द्वारा रचे जा रहे षड़यंत्रा पर राष्ट्रपति को रोक लगाते हुए लोकतंत्रा को बचाने का कार्य करना चाहिए, अगर देश में चुनी हुई सरकार को गिराने का काम ऐसे ही चलता रहा तो लोकतंत्रा समाप्त होने का खतरा पैदा हो जाएगा। राजस्थान की जनता ने पार्टी पर पूरा विश्वास करते हुए प्रदेश के सर्वागींण विकास होने तथा सरकार द्वारा जनता कि हित में अनेक कार्य होंगे इस उम्मीद से कांग्रेस की सरकार बनाई, लेकिन बीजेपी लोकतंत्र को तोड़ते हुए सरकार गिराने का कार्य कर रही हैं, परंतु बीजेपी की इस मंशा को राजस्थान में पूरा नहीं होने दिया जाएगा, पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार सीएम गहलोत के नेृतत्व में पूरे पांच वर्ष तक आमजन की परेशानियों को दूर करते प्रदेश को पूरे भारत में रॉल मॉडल के रूप में बनाने का कार्य किया जाएगा। तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एम.डी.चोपदार, पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई) जिला कांग्रेस सेवादल के लाल सिंह निर्बाण, मुश्ताक कासमी, सोहनलाल सैनी, सीताराम कुमावत, नजमूदीन, बाबूलाल, अफजल खान, अब्बास अली, शौकत अली, सुभाष स्वामी, हाजी फारूक खान सोती, एड़वोकेट इरशाद फारूकी, पूर्व पार्षद ईदरीश रहमानी सहित झुंझुनू के अनेक कांग्रेस सेवादल के सैंकड़ो कार्यक्रर्ता मौजूद थे।