मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ
खेतङी, आज बुहाना तथा खेतङी में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत अगस्त क्रांति दिवस पर किसान मुक्ति दिवस के रुप में मनाते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से गिरफ्तारी दी गई । दो सौ पचास किसान संगठनों की अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की तरफ से आज मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 सुत्री मांगों को लेकर कारपोरेट किसानी छोङो आंदोलन का देशव्यापी आगाज किया है । सभी किसानों का रबी फसल का कर्ज माफ करने, खरीफ फसल के लिए के सी सी जारी करने, किसानों के संपूर्ण कर्जमुक्ति का कानून पास करने, समूहों के कर्ज का ब्याज माफ करने, प्रत्येक फसल, सब्जी, फल व दूध का एम एस पी कम से कम सी- 2 लागत से 50 फीसदी अधिक घोषित करने, इस दाम पर फसल खरीद की गारंटी करने, एम एस पी से कम रेट पर खरीद करना फौजदारी जुर्म घोषित करने, किसान विरोधी तीन अध्यादेशों कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार ( संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन पर ( बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 , आवश्यक वस्तु अधिनियम ( संशोधन) अध्यादेश 2020 वापस लेने, डीजल का रेट आधा करने, बिजली संशोधन विधेयक 2020 वापस लेने, इस साल ओलावृष्टि, बिना मौसम बरसात, और लोक डाउन के कारण किसानों की सब्जी फल व फसल एवं दूध के हुए नुकसान का मुआवजा देने, इस साल मननरेगा के तहत काम की गारंटी को बढाकर न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान करने, खेतीहर मजदूर, छोटे किसान, मजदूरी छोङ गांव वापस आये प्रवासी किसान को इस संकट में काम मिलने, कोरोना संकट के दौर में सरकार हर व्यक्ति को पुरा राशन उपलब्ध करवाने, देश में किसानों, आदिवासियों की खेती की जमीन कंपनियों को देने पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर जोरदार संघर्ष छेङा जावेगा । लोक डाउन के नियमों की पालना करते हुए तहसील कार्यालय खेतङी के सामने गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख तौर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, प्रखंड सचिव कामरेड अमर सिंह चाहर, अखिल भारतीय किसान सभा के कामरेड सी डी यादव, कामरेड महावीर सिंह, कामरेड ओमप्रकाश चिरानी, लिलाधर भगासरा, बजरंग लाल, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक कामरेड रविन्द्र पायल,कामरेड होशियार सिंह चाहर आदि पैंतीस लोगों ने एस डी ओ कार्यालय के सामने गिरफ्तारी दी। वही तहसील कार्यालय बुहाना के सामने गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख तौर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि, जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, प्रखंड सचिव कामरेड रामलाल कुमावत, कामरेड रामेश्वर मैनाना, कामरेड सूरत सिंह, उम्मेद सिंह झारोङा व राहुल राव थे । गिरफ्तारी देते वक्त कारपोरेट भगाओ किसान बचाओ, किसान विरोधी तीनों अध्यादेश वापस लो, फसल की लागत का डेढ गुणा भाव दो , किसानों के संपूर्ण कर्जमुक्ति का कानून पास करो आदि नारे लगा रहे थे।