झुंझुनूताजा खबरराजनीति

कांग्रेस आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में कल करेगी प्रदर्शन

झुंझुनूं , आयकर विभाग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पर की गई कार्रवाई के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने विशाल धरना प्रदर्शन 30 मार्च को प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा । जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि भाजपा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने के लिए लगातार साजिश रच रही है और सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है ।आयकर विभाग ने भाजपा के इशारों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का अवैध प्रयास एक महीने से अधिक समय तक किया गया और कांग्रेस पार्टी के खातों से कल जबरन 135 करोड रुपए निकाल कर एक बार फिर लोकतंत्र पर प्रहार किया है। जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इसमें जिले के समस्त कांग्रेस विधायक /विधायक प्रत्याशी,सांसद / सांसद प्रत्याशी, एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी , ब्लाॅक कार्यकारिणी, समस्त मंडल अध्यक्ष ,नगर निकाय व पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधि , समस्त अग्रिम संगठनों सेवादल , महिला कांग्रेस ,यूथ कांग्रेस , एन एस यू आई एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थिति रहेंगे।

Related Articles

Back to top button