Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – दंपति हुई हादसे का शिकार, वही देखिए अपराध जगत की तीन बड़ी खबरें एक साथ

सीकर जिले की दम्पति हुई हादसे का शिकार, वही तीन बड़ी अपराध जगत की खबरे

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर शुक्रवार की शाम बस के इंतजार में पुलिया पर बैठे एक दंपत्ति के बोलेरो सवार ने टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका व पप्पु कड़वासरा ने लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ निवासी 60 वर्षीय जुगलकिशोर माली अपनी 55 वर्षीय रामरति के साथ निजी कार्य से शुक्रवार को रतनगढ़ आए थे। वापिस जाते समय वे जयपुर रोड स्थित पुलिया के पास पहुंचे तथा पर वे लोग लक्ष्मणगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिया की फूटपाथ पर बैठे दंपत्ति को बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। वही तहसील के गांव जालेऊ में गत दिनों ढाई वर्षीय समृद्धि की हत्या प्रकरण में पुलिस ने षड़यंत्रकारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश, किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि रतनगढ़ के गांव जालेऊ निवासी 46 वर्षीय वीरबहादुरसिंह राजपूत को इस हत्या प्रकरण के षड़यंत्र में शामिल होने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी का युवती माया के घर आना-जाना था तथा परिजन इस बात से खफा भी थे। वही युवती को न्यायिक अभिरक्षा में पहले ही भेज दिया गया है। तीसरे मामले में तहसील के एक गांव की रहने वाली कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा के साथ एक व्यक्ति ने ज्यादती की है। परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। नाबालिगा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि तहसील के एक गांव की नाबालिगा कक्षा 9 में अध्ययनरत है। गुरुवार की शाम परिवार के सभी लोग खाना खाकर चौक में सो गए थे। इसी दौरान बिना कपड़े पहने एक व्यक्ति उनके घर में घुस गया तथा नाबालिगा का मुंह अपने हाथ से दबाकर उसके साथ ज्यादती की। वही अन्य मामले में मुंबई से पंजाब जा रहे कंटेनर को मालासर टोल नाका के पास शुक्रवार को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोककर तलाशी ली, तो कंटेनर के केबिन में थैले में रखा पांच किलो 975 ग्राम डोडापोस्त चूरा व छिलका बरामद किया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो जनों को गिरफ्तार कर डोडापोस्त चूरा व छिलका जब्त करके कंटेनर को सीज कर लिया। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button