जिला प्रशासन, वन विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में
चूरू, जिला प्रशासन, वन विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन पुलिस लाइन परिसर में हुआ। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश बलजीत सिंह, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद सहित न्यायधीशों, प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों, जवानों, एनसीसी कैडेट और विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर अभियान का आगाज किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलजीत सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण के वृक्षारोपण अभियान ‘बिल्डिंग द नेशन ग्रीन’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान से बेहतर वृक्षों का महत्त्व कौन जान सकता है, जहां पेड़ों को बचाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर देने के उदाहरण हमारे सामने हैं। हम सभी को यह समझना चाहिए कि पेड़ हमारे जीवन के आधार हैं, इस प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति का जिस ढंग से दोहन हो रहा है, उसमें बेहतर जीवन की संभावनाएं भी धूमिल हो रही हैं। बेहतर जिंदगी के लिए प्रकृति का संरक्षण बेहद जरूरी है।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चूरू के नेचर पार्क की तर्ज पर राजगढ़, तारानगर और श्याम पांडिया में भी कार्य प्रस्तावित हैं। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर करीब 100 किमी लंबाई में पौधरोपण किया जा रहा है। जिले के अनेक गांवों को सेलेक्ट कर नए कॉरिडॉर बनाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि मानसून के इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाएं और लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें।जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि कुछ व्यवस्थित पौधरोपण हो। इसी के चलते पिछले वर्षों में पुलिस लाइन में लगाए गए पौधे काफी विकसित हो गए हैं। उन्होंने पुलिस लाइन में किए जा रहे वृक्षारोपण के रखरखाव के लिए आश्वस्त किया और कहा पुलिस के जवान निरंतर इनकी देखभाल करते हैं।
उप वन संरक्षक सविता दहिया ने जिले में किए जा रहे पौधरोपण की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जिले में 2 लाख 24 हजार पौधे लगाए जाने का वन विभाग का लक्ष्य है। नेशनल हाइवे और ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है। यहां के परंपरागत पौधों खेजड़ी, नीम, रोहिड़ा, शीशम, अरड़ू पर विभाग का अधिक फोकस है। इस बार बारिश भी अच्छी हुई है तो निश्चित तौर पर उसका लाभ पौधरोपण अभियान को मिलेगा। उप वन संरक्षक सविता दहिया एवं एसीएफ राकेश दुलार ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानंद, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश नेपालसिंह, पोक्सो न्यायालय के विशिष्ठ न्यायाधीश अनिल बेनीवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) मधु हिसारिया, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनिता टेलर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत, प्रधान मजिस्ट्रेट कविता सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्का यादव, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह राठौड़, रेंजर अनूप कुमार शर्मा, डीवाईएसपी इनसार अली, एसीएफ राकेश दुलार, एनसीसी के डॉ हेमंत मंगल, इंडियन पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह धायल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एडीआर सेंटर के सोहन लाल, कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार, गजेंद्र सिंह तंवर, शांति प्रकाश सहित पुलिस अधिकारीगण व स्टाफ, इंडियन पब्लिक स्कूल तथा एनसीसी विद्यार्थी उपस्थित रहे।