जिला मुख्यालय पर 18 प्राइवेट व 20 सरकारी सेंटर समेत कुल 38 परीक्षा केन्द्रों पर 23 व 24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा
जीपीएस लगी हुई 38 गाड़ियों में परीक्षा केन्द्र पर भेजा जाएगा पेपर, एक पेपर कॉर्डिनेटर भी रहेगा साथ
पेपर रखवाने से लेकर सेंटर्स के लिए पेपर रवानगी वहां खोलने और बांटने तक की होगी संपूर्ण वीडियोग्राफी
ओएमआर सीट खाली छोड़ने वालों पर रहेगी नजर, ऐसे परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट पर वीक्षक करेगा साइन
सीकर, इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तर्ज पर रीट परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर 23 व 24 जुलाई को होगा। जिला मुख्यालय और उसके आसपास बनाए गए कुल 38 परीक्षा केन्द्रों पर केवल सरकारी कार्मिक ही लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सरकार द्वारा जारी दिशा—निर्देशों की पालना शत—प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिले में कुल 38 सेंटर बनाए
जिला मुख्यालय और इसके आसपास में कुल 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 18 प्राइवेट स्कूल व कॉलेज और 20 सरकारी संस्थान शामिल हैं। 18 प्राइवेट स्कूल व कॉलेज को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्राधीक्षक (प्रिंसिपल रैंक का अधिकारी) एक सहायक केन्द्राधीक्षक (लेक्चरर या हेड मास्टर), एक कमरे में दो सरकारी वीक्षक( सरकारी शिक्षक) प्रत्येक सेंटर पर एक पेपर कॉर्डिनेटर प्रत्येक तीन सेंटर पर एक ओएमआर सीट कॉर्डिनेटर ( कुल13) प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्रों पर एक जोनल मजिस्ट्रेट(एसडीएम या तहसीलदार रैंक के कुल 08 अधिकारी) प्रत्येक 10 सेंटर्स पर एक एरिया मजिस्ट्रेट( सीनियर आरएएस अधिकारी कुल 04 लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर दो महिला व दो पुरुष कांस्टेबल के साथ दो होमगार्ड की नियुक्ति रहेगी। साथ ही एक परीक्षा केन्द्र पर एक एलडीसी, एक यूडीसी, एक वीडियोग्राफर को नियुक्त किया जाएगा। पेपर संग्रहण केन्द्र पर 1—5 का पुलिस जाप्ता रहेगा।
पेपर रवानगी से लेकर खोलने और बांटने तक होगी वीडियोग्राफी
जिला मुख्यालय पर पेपर आने से लेकर पेपर रवाना होने और फिर केन्द्र तक पहुंचने व वहां पेपर स्ट्रांग रूम में रखने तथा फिर पेपर बांटने तक वीडियोग्राफी की जाएगी। वीडियोग्राफी को लेकर चुनावों की दर पर टेंडर करने के निर्देश दिए गए।
जीपीएस लगी हुई 38 गाड़ियों में जाएगा पेपर
परीक्षा केन्द्र तक पेपर्स ऐसी गाड़ियों में भेजे जाएंगे जिनमें जीपीएस लगे होंगे। ऐसी 38 गाड़ियों को अधिग्रहण करने को लेकर जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इन गाड़ियों के ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा। जिले के 38 परीक्षा केन्द्रों के लिए 38 ही जीपीएस लगी हुई गाड़ियां रवाना की जाएगी। गाड़ी में पेपर डालने से लेकर परीक्षा केन्द्र पर उतारने तक पूरी गाड़ी की वीडियोग्राफी की जाएगी।
परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है। अगर किसी सेंटर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं तो एक दो दिन में ही लगा दिए जाएंगे।
ओएमआर सीट खाली छोड़ने वालों पर रहेगी नजर
जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेगा कि कौनसे परीक्षार्थी ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर सीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए साइन करेगा।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा नोडल अधिकारी, एडीएम, एडीशनल एसपी, टीओ, डीटोओ, रोडवेज प्रबंधक डीईओ माध्यमिक, डीईओ प्रारंभिक,एडीईओ आदि मौजूद रहें।