चुरूताजा खबर

डीआरयूसीसी मेंबर ने देखी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं

नए प्लेटफॉर्म, पानी निकासी को लेकर की चर्चा

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अमृत भारत स्टेशन योजना में करीब बीस करोड़ रुपए की लागत से बन रही नए प्लेटफार्म की बिल्डिंग का सोमवार को डीआरयूसीसी मेंबर विजय चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जायजा लिया। साथ ही कांग्रेस नेता इदरीश गोरी ने नगर परिषद टीम के साथ नई बिल्डिंग बनने के बाद आसपास की कॉलोनियों में पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था को लेकर स्टेशन का दौरा किया।चौहान ने बताया कि नए अत्याधुनिक प्लेटफार्म की बिल्डिंग का तेजी से चल रहा है। जिसका काम अगले साल तय समय सीमा में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने निर्माण कर रही कंपनी के सुपरवाइजर को गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। वहीं गोरी ने बताया कि रेलवे माल गोदाम के पीछे जमा होने वाले गंदे पानी की निकासी के साथ ही नए प्लेटफार्म की बिल्डिंग बनने के बाद स्टेशन के सामने और पूर्वी दिशा में बनी कॉलोनियों की पानी निकासी को लेकर डीआरएम से चर्चा की गई है।नगर परिषद के लेखाकार भंवरलाल ने बताया कि 2015-16 में पानी निकासी का नाला बनाने के लिए रेलवे को एक करोड़ 62 लाख रुपए दिए हुए हैं। इसको लेकर पानी निकासी का प्लान बनाकर रेलवे को भेजा जाएगा। इस दौरान पार्षद गौरव इंदोरिया, गणेश मंडावरिया, नरेंद्र होदकासिया, एईएन विक्रम जोरवाल, नरेश प्रजापत, मनोज दाधीच, सुभाष खुड़िया मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button