झुंझुनूताजा खबर

शहर के युवाओं के लिए जिला कलक्टर ने दी बड़ी सौगात

अन्तराष्ट्रीय स्तर का नाईन लेट्स सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट का हुआ लोकार्पण

झुंझुनूं, जिला मुख्याल रोड़ नम्बर एक व दो के बीच स्थित ऑफिसर्स क्लब के प्रांगण में जिला कलक्टर रवि जैन, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सभापति सुदेश अहलावत ने सिंथेेटिक टेनिस कोर्ट एवं सुलभ शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया।
जिला कलक्टर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले का ऑफिसर्स क्लब खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का विभिन्न अंग होता हैं, व्यक्ति यहां आकर अपने तनाव को दूर कर सकता है। पूरे शहर के सभी नागरिक इस क्लब के मेम्बर है, भविष्य में खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक सिंथेटिक टैनिस कोर्ट से लाभान्वित होंगे। खेल से संबंधित व्यवस्था क्लब में सुचारू रूप से कि जाएगी। उन्होंने क्बल में ट्रेक का पुनःनिर्माण करवाने, क्लब में गार्डन, पेड़-पौधे, लगाने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि क्लब से छोटे बच्चें जुड़े ऎसे प्रयास किए जाए। शहर में चल रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्य प्रतिदिन अधिक गति से चल रहे है। जैन ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शौचालय एवं टैनिस कोर्ट लगभग 25 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। सिंथेटिक टैनिस कोर्ट अन्तराष्ट्रीय स्तर का नाईन लेट्स टैनिस कोर्ट हैं, ओफिर्सस क्लब शहर का एक ऎसा केन्द्र हैं, जहां पर सभी अधिकारिगण जो दिनभर अपने काम में व्यस्त रहते हैं, उनको यहां अलग वातावरण में आकर आराम मिलेगा है। उन्होंने कहा कि क्लब में आकर ऑफिर्सस को खेलकूद गतिविधियों में भाग लेन से, परिचर्चा करने एवं शहर की समस्याओं के बारे में लोगाें से जानने का मौका मिलता हैं, जिससे शहरवासियों की सभी छोटी-बड़ी समस्या का समाधान किया जा सके। जैन ने क्लब सचिव से कहा कि वे तिथि निर्धारित कर सभी सदस्यों के साथ एक बैठक लेवें जिससे सदस्यों में अधिक से अधिक जुड़ाव पैदा हो। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि योगा और आउटडोर अलग हैं, इससे बेहतर ध्यान केन्दि्रत नहीं हो सकता हैं, शरीर के विकास एवं बढ़ती बिमारियों को दूर करने के लिए टैनिस कोर्ट जैसे खेल जीवन में बहुत आवश्यक है। इस दौरान नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने कहा कि ऑफिसर्स क्लब में उर्जावान जिला कलक्टर रवि जैन की प्रेरणा एवं सहयोग से ये टैनिस कोर्ट संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि क्लब के कैम्पस में विकास के शेष रहे कार्यो को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। बैडमिंटन कोर्ट के लिए पूर्व सांसद कोटे से स्वीकृत हुए 5 लाख रूपये का वर्क ऑर्डर दे दिया गया हैं, कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। सिंथेटिक टैनिस कोर्ट के लोकार्पण के पश्चात कलक्टर एवं एसपी ने कोर्ट में गेंद खेलकर इसकी शुरूआत की।
समाज सेवी एवं अमेरिका प्रवासी डॉ. घासीराम ने कहा कि जिला कलक्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन के आने के बाद जिले में अनेक नए नए कार्य किए जा रहे हैं, जो कि सराहनीय है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, क्लब सचिव सतीश कुल्हरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, पार्षद कुलदीप पूनियां, उमर कुरैशी, फारूक कुरैशी सहित ऑफिसर्स क्लब के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button